पसूडी में इश्क़ ए जमूरीयत

Post in Hindi, please read. Can't write a poem on thoughts as complicated and confusing as this. Some may laught at these words. But this is not a joke. 


पसूडी में इश्क़ ए जमूरीयत


एक तरफ ताज़, कुतुब और ज्ञानव्यापी मस्जिद के बारे में सवाल-जवाब के बवाल, दूसरी तरफ विरोधी पक्ष के एक युवा नेता का खून और अब किसानों के नेता टिकैत जी पर हमला।

पूरे जोर-शोर से पसूडी ( Pasoori in Punjabi means confusion), फैलाई जा रही है ताकि महंगाई बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से लोगों का ध्यान कहीं और ही भटकाया जाए। 

इस संदर्भ में Coke Studio Pakistan Season 14 के Pasoori (यह खूबसूरत गाना पिछले तीन महीनों से अपने देश में बड़ी चर्चा में रहा है।), इस गाने का जिक्र कर रही हूं।

गाना बेहतरीन हैं और आनंद, मनोरंजन ज़रूर करता है। लेकिन इस गाने से हम मनोरंजन के अलावा कुछ और हासिल कर सकते हैं, शायद।‌

क्या इस गाने से हम, हमारे इस फैले हुए पसूडी से हमारे भारतीयता को, अपने जमूरीयत ( democracy) को बचाने के लिए, उसे जमके पकड़ कर, उसे संवारने, बनानें और अपनाने के लिए थोड़ी हिम्मत जुटाने की आशा जीवित कर सकते हैं? 

या हम बस फैलाई जाती पसूडी में फ़सते रहनेवाले हैं? 

क्या इस गाने में जो ऐलान किया है कि अपने इश्क़ को पाने के लिए कोई भी शक्ति, बंधन रोक नहीं सकता, क्या हम इस से कुछ प्रेरणा ले भी सकते हैं?

अगर हम भारतीय जमूरीयत को अपने इश्क़ के इतना महत्व देना अब नहीं शुरू करेंगे तो, बहरहाल अपने मज़बूरीयों की आग में तो हम सभी जल ही रहें हैं।‌

मामला किसी और के फैसले का नहीं है। अपना फैसला, अपना चुनाव तैय कर रहा हैं आनेवाली पीढ़ी के हर प्रकार के अवसरों के उपलब्ध होने या न होने पर। हमारे बुढ़ापे में अपने क्या हालात होंगे इस पर। 

क्या हम अपने जमूरीयत के बारे में ख़ुद को जिम्मेदार समझते भी हैं या नहीं? क्या जमूरीयत केवल पांच साल में एक बार होने वाले चुनावों तक ही सीमित हैं?

अगर आपने अब तक यह गाना सुना या देखा नहीं है तो कृपया यूट्यूब पर खोजिए और देखिए। अंग्रेजी सबटाइटल्स में गीत और अंग्रेजी अनुवाद भी उपलब्ध है।

गाने के शब्दों को समझिए केवल भाषांतर से प्राप्त होने वाला अर्थ नहीं बल्कि अपनी तरफ से नया अर्थ ढूंढिए आखिरकार कविता और गाने इसी के लिए तो बनते हैं। ‌

अगर प्रेम के कारण प्रेमी को दुनिया भर से कठिनाई झेल कर अपने प्रेम को पाने के लिए प्रयास करने की शक्ति मिलती है तो वह ही सही!


- स्वाती मे 30, 2022

Comments

Popular posts from this blog

मुक्ति की चाबी

UPA vs NDA 2004-14 vs 2014-24 critique of the graphic posted by the India Today

Partition 1947 – Learning, Unlearning and Relearning